
विभिन्न समस्याओ को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
कांग्रेस द्वारा दिलबहार चौराहे पर धरना प्रदर्शन
रतलाम। गर्मी में शहर में जलसंकट होने और जलप्रदाय व्यवस्था गड़बड़ाने , सफाई व्यवस्था, भ्रष्टाचार,सीवरेज लाइन के कारण होने वाली परेशानियों एवं छोटे व्यापारियों ,सब्जी -फल विक्रेताओं को हटाने के मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस द्वारा दिलबहार चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नगर निगम सेवा संस्थान के बजाय व्यापारिक संस्थान हो गई है, जिसका पूरा ध्यान वसूली पर है.जनता की मूलभूत सुविधाओं पर उनका कोई ध्यान नहीं है। नगर विधायक द्वारा प्रतिदिन पेयजल का जो आश्वासन दिया गया था, उसके बाद भी जनता को 5- 5 दिन तक पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. प्रदर्शन मे 8 दिनों में नगर की जल समस्या, शहर की सड़कों का नव निर्माण , रोज व्यवसाय कर अपना घर बार चलाने वाले व्यक्तियों का रोजगार छिनना बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
धरना प्रदर्शन को पारस सकलेचा,शांतिलाल वर्मा, रजनीकांत व्यास, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट,महेन्द्र कटारिया,राजीव रावत,यास्मीन शैरानी, मुबारिक आरआर खान, सतीश पुरोहित, विशाल डांगी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाय, विजय चौहान , हितेश पैमाल, हिम्मत जैथवार, शैलेंद्र सिंह अठाना, मांगीलाल जैन, महीप मिश्रा रमेश शर्मा, आशीष डेनियल आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जोयब आरिफ ने किया।
0 Response to "विभिन्न समस्याओ को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन "
एक टिप्पणी भेजें