
न्यूरोड पर वरिष्ठ वकील के घर में मिली लाश....
मामला हत्या का है या आत्महत्या का,अभी स्पष्ट नहीं
रतलाम। शहर के न्यूरोड स्थित एक मकान में एक युवक की लाश शाम करीब पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुई है। उक्त मकान प्रख्यात वकील रहे स्व. नरेन्द्र सिंह पुरोहित का है और मृतक को उनका पुत्र मनीष बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पंहुच गई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का,यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कर दी है। मृतक मनीष की पत्नी और अन्य परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि किन परिस्थितियों में और कितने वक्त से मनीष पुरोहित यहां थे।
प्रांरभिक तौर पर सामने आई जानकारी के अनुसार,मृतक की लाश पिछले दो तीन दिनों से मकान के भीतर पडी हुई थी। तेज गर्मी के चलते लाश डिकम्पोज होने लगी थी और इसी से इलाके में बदबू फैलने लगी थी। बदबू से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत की और जब मकान को खोला गया,तो भीतर कमरे में पलंग पर लाश पडी पाई गई। लाश की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की लाश यहां पिछले दो तीन दिन या और अधिक समय से पडी होगी। पुलिस मौके पर पंहुच गई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का,यह अभी स्पष्ट नहीं है।
0 Response to "न्यूरोड पर वरिष्ठ वकील के घर में मिली लाश...."
एक टिप्पणी भेजें