
विधायक मनोज चावला सड़क दुर्घटना में घायल
रविवार, 29 मई 2022
Comment
विधायक मनोज चावला सड़क दुर्घटना में घायल
जावरा। आलोट विधायक मनोज चावला सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर आ रही है । नगर से 1 किलो मीटर दूर ठिकरिया फंटा पर बड़ावदा की ओर से जा रहा बेंडबाजे का वाहन और विधायक की गाड़ी से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर में विधायक चावला को चोंटे आई है।
जानकारी के अनुसार आलोट से बड़ावदा की ओर अपनी पार्टी के कार्यकर्ता बंटी बोरीवाल के यहां पर शोक संवेदना व्यक्त करने आ रहे थे। इसी दौरान नगर से 1 किलो मीटर दूर ठिकरिया फंटा पर बड़ावदा की ओर से जा रहा बेंडबाजे का वाहन और विधायक की गाड़ी से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर में विधायक चावला को चोंटे आई है। बेैंड वाहन चालक भी घायल हुआ है। विधायक चावला के साथ वाहन में सवार दो अन्य लोगों को भी मामूली चोंटे आई है।
0 Response to " विधायक मनोज चावला सड़क दुर्घटना में घायल "
एक टिप्पणी भेजें