
रिश्वतखोर अधिकारी एवम पंचायत सचिव धराए
मंगलवार, 24 मई 2022
Comment
रिश्वतखोर अधिकारी एवम पंचायत सचिव धराए
डेस्क रिपोर्ट। सहायक परियोजना अधिकारी एवम पंचायत सचिव को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने धर दबोचा । जानकारी के अनुुुसार पंचायत आगर मालवा में अनूप चौहान एवम सचिव ग्राम पंचायत परसूखेड़ि अश्फ़ाक कुरेशि को लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा आवेदक भूपेन्द्र शर्मा निवासी चाचा खेड़ी तह आगर से साठ हज़ार रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
आवेदक द्वारा दिनांक 17/5/22 को लोकायुक्त उज्जैन SP अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायतक की थी कि उसका ग्राम पंचायत परसूखेसडी से गोशाला संचालन हेतु वर्ष 2021 में 2 साल का अनुबंध हुआ है। अनुबंध के कुछ माह बाद से ही गोशाला संचालन हेतु मिलने वाली राशि प्रदाय हेतु पंचायत सचिव अश्फ़ाक कुरेशि व APO अनूप चौहान लगातार रिश्वत की माँग कर रहें है।
शिकायत पर प्रारम्भिक कार्यवाही उपरांत आज दिनांक 24/5/22 को ट्रैप आयोजित किया गया। APO अनूप चौहान को बीस हज़ार एवं सचिव अश्फ़ाक कुरेशी को 40 हज़ार रु की रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत आगर मालवा में लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व आररक्षकगण नीरज , संजय, हितेश , श्याम शर्मा , सुनील परसाई व महेंद्र जाटव द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया।
0 Response to "रिश्वतखोर अधिकारी एवम पंचायत सचिव धराए"
एक टिप्पणी भेजें