
कांग्रेस नेता सहित 05 जिला बदर
मंगलवार, 7 जून 2022
Comment
कांग्रेस नेता सहित 05 जिला बदर
रतलाम। जिले में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनावों को देखते हुए अब पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरु कर दिए है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जिले में अलग अलग स्थानों पर सक्रिय पांच आदतन अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है। पुलिस विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पांच बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश जारी किए।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के अधीन प्रदत्त शक्तियों को उपयोग में लाते हुए पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर पुलिस थाना ताल अंतर्गत पंथपिपलौदा निवासी मुन्ना पिता हिम्मतसिंह, पंथपिपलौदा निवासी मनोहर पिता खुमानसिंह, पुलिस थाना शिवगढ अंतर्गत नई आबादी शिवगढ निवासी समरथ पिता कनीराम बामनिया, पुलिस थाना बरखेडाकला अंतर्गत बरखेडाकला निवासी कांग्रेस नेता गोपाल उर्फ रंगीला पिता भेरुलाल डांगी और पुलिस थाना बिलपांक अंतर्गत ग्राम सुराना निवासी हैदर अली पिता मैहर उर्फ मेहमूद अली सहित सभी को 6-6 माह की अवधि के लिए जिला बदर किया है। उक्त अवधि में सभी आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमा के अलावा समीपस्थ जिला उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
0 Response to "कांग्रेस नेता सहित 05 जिला बदर"
एक टिप्पणी भेजें