
नामांकन पत्र जांच में एक फार्म निरस्त,अब मैदान में 119 उम्मीदवार
नामांकन पत्र जांच में एक फार्म निरस्त,अब मैदान में 119 उम्मीदवार
जावरा। नगर पालिका के 30 वार्डों में पार्षद चुनाव में नामांकन पत्र जांच के दौरान एक उम्मीदवार का फार्म निरस्त हो गया। अब मैदान में 119 उम्मीदवार बचे हैं। नामांकन फार्म जमा के बाद जांच में जो कमियां सामने आई उन्हें सुधरवाया जा रहा है। इसी जांच में वार्ड 18 के राजेश का फार्म निरस्त हो गया है।
एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर हिमांशु प्रजापति ने बताया कि उम्मीदवारों को बुलाकर कमियां दूर कर रहे हैं। 22 जून को नाम वापसी के बाद जो उम्मीदवार रहेंगे उन्हें चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएंगे। अभी जांच के दौरान वार्ड नंबर 18 के निर्दलीय उम्मीदवार राजेश पिता बाबुलाल ने नामांकन फार्म के साथ दिए दस्तावेज में जाति प्रमाणपत्र नहीं दिया। वार्ड 18 की सीट आरक्षित है, इसलिए यहां जाति प्रमाणपत्र आवश्यक हैं। अब 119 फार्म विधिवत हैं।
0 Response to "नामांकन पत्र जांच में एक फार्म निरस्त,अब मैदान में 119 उम्मीदवार "
एक टिप्पणी भेजें