.jpg)
नाम निर्देशन पत्र 18 जून तक कर सकते हे, प्रस्तुत
अभ्यर्थी की नाम वापसी 22 जून तक की जा सकेगी
डेस्क रिपोर्ट । नगरीय निकाय निर्वाचन-2022
के अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है । अब तक जिले में एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का कार्य 18 जून तक होगा। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थी से नाम वापसी 22 जून तक की जा सकेगी। तत्पश्चात शेष रहे अभ्यर्थी को प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र विहित स्थलों पर प्राप्त किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर पद के प्रत्याशी तथा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक नाम निर्देशन पत्र न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक 2 में
सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े प्राप्त करेंगी।
वार्ड क्रमांक 13 से 24 तक न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर कक्ष क्रमांक 5 में सहायक रिटर्निंग अधिकारी संजीव केशव पांडे प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 25 से 36 तक
न्यायालय अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कक्ष क्रमांक 11 में
संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गेहलोत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। वार्ड क्रमांक 37 से
49 तक कार्यालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 6 में उत्तरी द्वार में सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुश्री कृतिका भीमावद नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए संबंधित कक्षों तक पहुंचने के लिए पृथक-पृथक मार्ग भी कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं ।
वही नगर पालिका परिषद जावरा में रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु प्रजापति द्वारा, नगर
परिषद आलोट में रिटर्निंग अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले द्वारा, नगर परिषद बड़ावदा में रिटर्निंग अधिकारी राजेश श्रीमाल द्वारा, नगर
परिषद पिपलोदा में रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अश्विन गोहिया द्वारा, नगर परिषद नामली में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा, नगर परिषद धामनोद में रिटर्निंग अधिकारी कुलभूषण शर्मा द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
0 Response to "नाम निर्देशन पत्र 18 जून तक कर सकते हे, प्रस्तुत "
एक टिप्पणी भेजें