
6, युवकों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई
रविवार, 19 जून 2022
Comment
6, युवकों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई
जावरा। आर्मी में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार ने जो अग्निपथ योजना लागू की है, उसके विरोध में सडक़ों पर उतरने वाले युवाओं पर शिकंजा कसते हुए रतलाम पुलिस ने ताल थाना क्षेत्र के छह युवकों पर धारा 151 की कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया सभी युवकों को धारा 151 में जेल भेज दिया गया है। ये लोग महू और इंदौर में पिछले दिनों हुए आंदोलन में शामिल हो चुके हैं। ऐसा इनपुट भी सामने आ चुका है। इसके बाद ये लोग अपने क्षेत्र में आए और यहां फिर से सोश्यल मीडिया पर एक्टिव होकर उज्जैन में संभावित आंदोलन में शामिल होने का प्लान तैयार कर रहे थे। धारा 151 की कार्रवाई के बाद भी ये लोग नहीं मानते हैं तो इन पर कड़ी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
एसपी अभिषेक तिवारी ने आम जनता और युवाओं से अपील की है कि वे इस तरह के किसी आंदोलन का हिस्सा नहीं बनें। अग्निवीर योजना सेना की है और उसे लेकर सारे डाउट्स क्लीयर किए जा चुके हैं। इसके बाद भी कोई इस तरह सोश्यल मीडिया पर सक्रिय होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "6, युवकों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें