
एक लाख रु. से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ बरामद
दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार
जावरा । पुलिस ने एक लाख रु. से अधिक मूल्य का ब्राउन शुगर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इस मामले में इन्दौर निवासी दो महिलाओं समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को जावरा शहर थाने की पुलिस के द्वारा अजमेरी गेट पर वाहनों की रुटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की आल्टो 800 क्र. एमपी 09-टीए-8609 वहां से गुजरी जिसमें दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग सवार थे। चैकिंग के दौरान जब पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो ड्राईवर ने नौगांवा राजस्थान से आना बताया जबकि वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों ने मन्दसौर से आना बताया। कार में सवार अलग अलग लोगों की अलग अलग बातें सुनकर पुलिस का माथा ठनका। पुलिस ने वाहन में सवार लोगों की बारीकी से तलाशी ली,तो एक व्यक्ति के कपडों में से प्लास्टिक की थैली में रखी गई सौ ग्र्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
मादक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस ने कार में सवार सभी व्यक्तियों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे प्रतापगढ राजस्थान के नौगावां से उक्त मादक पदार्थ लेकर आए है,जिसे वे इन्दौर के आजाद नगर इलाके में छोटी पुडियाओं में बेचने वाले थे। पकडे लोगों ने अपने नाम अमजद पिता गुलाब खान 38,उसकी पत्नी चांदनी बी पति अमजद 29,मां शहनाज बी पति गुलाब खान 65 और चचेरा भाई मो.वसीम पिता मो.सिद्धीक खान 40 और ड्राइवर मेहमूद खान पिता मकबूल खान बताए। ये सभी आरोपी इन्दौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहवासी है।
0 Response to "एक लाख रु. से अधिक मूल्य का मादक पदार्थ बरामद "
एक टिप्पणी भेजें