
भीषण सड़क हादसा, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मोत
मंगलवार, 14 जून 2022
Comment
कार खड़े ट्रक में जा घुसी, तीन की मोत
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में सोमवार-मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इंदौर के सिमरोल थाना इलाके के कन्नड़ गांव में हुआ है। मृतक दोनों पुलिसकर्मी धर्मेंद्र सिंह और कुलदीप सिंह डीआरपी लाइन इंदौर में पदस्थ थे।सोमवार को एक अन्य युवक दोनों पुलिसकर्मी एक सिपाही की पत्नी की तबियत खराब होने पर सिमरोल से खंडवा उसे देखने जा रहे थे, तभी कन्नड़ गांव में कार अंधेरे के कारण खड़े मिनी ट्रक में जा घुसी।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही सिमरोल थान पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला अस्पताल भिजवाया गया है।हादसा करीब रात एक बजे का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
0 Response to "भीषण सड़क हादसा, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मोत "
एक टिप्पणी भेजें