बाड़े में सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगो ने कर दी हत्या
बाड़े में सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगो ने कर दी हत्या
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अर्जुन पिता मोहन लाल धाकड़ (50) है। आदत के अनुसार वह पशुओं के बारे में ही सोता है और सुबह पशुओं का दूध निकाल कर घर जाता है। मंगलवार की रात को भी वह बाड़े में सो रहा था। बड़ा भाई सुबह अपने बाड़े में पशुओं का दूध निकालने गया था। लेकिन सुबह तय समय पर अर्जुन नहीं उठा तो बड़ा भाई उसे उठाने गया तो देखा कि पलंग पर अर्जुन लहूलुहान पड़ा है। सिर में से खून बह रहा है। बड़े भाई ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्जुन में कान में सोने की मुर्कियां और हाथ में चांदी के कड़े पहने थे, वे दोनों नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। खास बात यह है कि लूट के लिए हत्या की है या फिर हत्या के बाद लूट गया । यह जांच का विषय है।
0 Response to "बाड़े में सो रहे व्यक्ति की अज्ञात लोगो ने कर दी हत्या "
एक टिप्पणी भेजें