
बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिरी , सात लोगो की मौत
बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिरी , सात लोगो की मौत

डेस्क रिपोर्ट। छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिर गई। जानकारी के अनुसार हादसा मोहखेडा थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ ,बताया जा रहा है कि यह बाराती बोलेरो में सवार थे, बुधवार देर रात हुए इस हादसे में सात बारातियों की मौत हो गई हैं। इनमें एक बच्चा भी शामिल है। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाली गई। हादसा मोहखेड़ थाना इलाके के कोडामऊ के पास हुआ। बारात भाजीपानी गांव गई थी। तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
घटना का जैसे ही पता चला गांव में हड़कंप मच गया,बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ, हादसे में तीन साल की दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती निवासी लेंदागोंदी, अजय पिता बलवान इवनाती 32, निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदिन 19, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार सुखराम चौरे 40, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ शिवपाल पिता मंगल 31, निवासी जमुनिया, बिच्छूया रंजीत पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कर्मझिरी थाना कुरई की मौके पर ही मौत हो गई गुरुवार सुबह इनके शव कुएं से निकाले गए, वही तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज जारी है। शादी के बाद यह बाराती अपने घर को लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया। ज्यादातर बरातियों की मौत डूबने से हुई ।
0 Response to "बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में गिरी , सात लोगो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें