
भजन गायिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
भजन गायिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में दुष्कर्म के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एक ताजा मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक भजन गायिका के साथ शादी का झांसा देकर गायक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
गौरतलब रहे की मप्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। हीरानगर थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों भजन गायक विक्रम नामक एक युवक उसके संपर्क में आया था और दोनों ही भजन गाने का काम करते हैं। इसी के चलते दोनों में नजदीकिया लगातार बढ़ती रही और कुछ दिन पहले ही विक्रम ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब भजन गायक ने विक्रम से शादी को लेकर दबाव बनाया तो वह मना करने लगा जिस से आहत होकर युवती ने पूरे मामले में हीरानगर थाने पहुंचकर दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Response to "भजन गायिका के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें