
बस ने बाइक सवार दो लोगों को रोंदा, मौके पर मौत
बस ने बाइक सवार दो लोगों को रोंदा, मौके पर मौत
डेस्क रिपोर्ट। तेज़ रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हे । इंदौर बैतूल हाइवे पर एक तेज रफ्तार चार्टर्ड यात्री बस ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार इंदौर से हरदा की ओर जा रही तेज रफ्तार यात्री चार्टर्ड बस ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस सड़क से नीचे उतर गई। सूचना मिलने पर कमलापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान बंटी पिता नाथू कोरकू निवासी गांव धनतलाव थाना बागली और बृजलाल पिता सुमेर सिंग निवासी कोलवा हरदा के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी ने बताया है कि मृतक बृजलाल अपने ससुराल धनतलाव गांव आया था। वे गांव के बंटी के साथ धनतलाव घाट से पहले स्थित एक ढाबे पर गया था। वहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार बस ने सामने से ठोकर मार दी जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों शव को शासकीय अस्पताल में रखा गया है। जहां पर शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि हादसे के वक़्त बस की रफ़्तार बहुत अधिक थी। तेज रफ्तार के कारण ही चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बाइक सवार को ठोकर मार दी।
0 Response to " बस ने बाइक सवार दो लोगों को रोंदा, मौके पर मौत "
एक टिप्पणी भेजें