
अज्ञात नकाबपोश ने पिस्तौल दिखाकर, दो लाख लुटे
अज्ञात नकाबपोश ने पिस्तौल दिखाकर, दो लाख लुटे

डेस्क रिपोर्ट। मंदसौर जिले के दलौदा में सोमवार रात को अज्ञात नकाबपोश पिस्तौल दिखाकर दुकान के मालिक के बेटे से गल्ले का ताला को खुलवाकर दो लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दुकान के अन्य कर्मचारी इस दौरान पीछे कपड़े बदलने गए थे वहीं ड्राइवर पेट्रोल पंप पर खड़ी कार को लेने के लिए गया। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाए हैं। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
यह घटना हुई प्रगति चौराहा स्थित मालवा आयरन ट्रेडर्स दुकान पर। रिहायशी क्षेत्र के बाजार में फखरुद्दीन के लोहे की दुकान पर। रात को उसका बेटा अली असगर बैठा हुआ था साथ ही मुनीम का कार्य करने वाला पुष्कर पाटीदार भी मौजूद था। दुकान मंगल करने से पहले दोनों हिसाब किताब का मिलान कर रहे थे, तभी दो युवा उम्र के लड़के आए। अली असगर की कॉलर पकड़कर पिस्तौल दिखाई और गले का ताला खुलवा कर दो लाख रुपए निकाल लिए। दूर खड़ी बाइक पर फरार हो गए।
0 Response to "अज्ञात नकाबपोश ने पिस्तौल दिखाकर, दो लाख लुटे"
एक टिप्पणी भेजें