
सूची घोषित होते ही, भाजपा में बजा बगावत का बिगुल
टिकट वितरण में परिवारवाद और वंशवाद हावी रहा
रतलाम ।भाजपा प्रत्याशियों की सूची जिले में घोषित होते ही विरोध शुरू हो गया । रतलाम में भाजपा के लिए परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है । जानकारी के अनुसार भाजपा का टिकट नहीं मिलने से पूर्व पार्षद सीमा टांक बुरी तरह भडक गई है। श्रीमती टांक ने अपने समर्थकों के साथ आज जमकर हंगामा किया। उन्होने विधायक निवास पर पंहुचकर जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। उन्होने पार्टी को चेतावनी दी कि अगर टिकट नहीं बदले गए तो वे और उनके सत्रह समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लडेंगे।
निर्दलीय महापौर के साथ पार्षद पद की पैनल लड़ेगी चुनाव
मीडिया के समक्ष भाजपा नेत्री ने कहा कि यदि टिकट वितरण की सूची पुनः जारी नहीं की गई तो शनिवार को महापौर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में न केवल वे फॉर्म भरेंगे अपितु तकरीबन डेढ़ दर्जन पार्षद पद के प्रत्याशी भी अपनी ताल ठोकेंगे। भाजपा नेत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि टिकट वितरण में परिवारवाद और वंशवाद हावी रहा है यह भाजपा की गाइडलाइन के विपरीत निर्णय लिया गया है।
राजनीति के जानकारों का मानना है कि यदि भाजपा आलाकमान ने तुरंत इस पर विचार-विमर्श करके संशोधन नहीं किया तो भाजपा की जनमत वाली नेत्री भाजपा को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं क्योंकि उनका कई क्षेत्रों में वर्चस्व है जहां से भाजपा को थोक बंद वोट मिलते हैं।
0 Response to "सूची घोषित होते ही, भाजपा में बजा बगावत का बिगुल"
एक टिप्पणी भेजें