.jpg)
इंदौर, रतलाम, ग्वालियर महापौर उम्मीदवारों की घोषणा
इंदौर, रतलाम, ग्वालियर महापौर उम्मीदवारों की घोषणा
डेस्क रिपोर्ट । मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए बचे तीनो महापौर उम्मीदवारों की घोषणा बीजेपी ने बुधवार को कर दी। पार्टी ने इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव, रतलाम से प्रहलाद पटेल और गवालियर से सुमन शर्मा के नामों पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस भी 15 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन रतलाम सीट अभी भी बाकी है। बीजेपी ने अब तक घोषित 15 में से 8 महिलाओं को टिकट दिया है। देवास से गीता अग्रवाल, सागर से संगीता तिवारी, खंडवा से अमृता यादव, मुरैना से मीना जाटव, कटनी से ज्योति दीक्षित, बुरहानपुर से माधुरी पटेल और भोपाल से मालती राय और गवालियर से सुमन शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इस बीच, इंदौर से बीजेपी के महापौर प्रत्याशी के रूप में सुबह नाम फाइनल होने के बाद पुष्यमित्र भार्गव ने हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। पुष्यमित्र मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के सबसे युवा अतिरिक्त महाधिवक्ता चुने गए थे। इंदौर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विधायक संजय शुक्ला हैं, जिनके नामांकन में आज पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ भी शामिल हुए।
41 वर्षीय पुष्यमित्र भार्गव ने छात्र जीवन से राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। वे एबीवीपी से जुड़े रहे हैं। रतलाम से उम्मीदवार चुने गए प्रहलाद पटेल पार्षद रहे चुके हैं। मंथन के दौरान रतलाम जिले से पूर्व नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल और पिछड़े वर्ग के नेता दिनेश राठौर के नामों पर भी विचार किया गया, लेकिन अंतत: प्रहलाद पटेल के नाम पर मुहर लगी।
बीजेपी ने 16 में सें 13 उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को कर दी थी। इंदौर, रतलाम और ग्वालियर के नाम फाइनल होने रह गए थे। इंदौर में कई दावेदार और कांग्रेस से विधायक संजय शुक्ला के प्रत्याशी होने की वजह से कल शाम तक किसी के नाम पर औपचारिक मुहर नहीं लग पाई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर निशांत खरे और मधु वर्मा के नाम पर विचार करने का सुझाव दिया था। दूसरी तरफ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक रमेश मेंदोला का नाम आगे कर दिया था।
बताया जा रहा है कि पुष्यमित्र भार्गव का नाम प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रस्तावित किया। किसी एक के नाम पर सहमति न बन पाने से पार्टी ने 16 में से 13 प्रत्याशियों की घोषणा कल कर दी। इसके बाद इंदौर के विधायकों को भोपाल बुलाया गया और आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया गया। उसके बाद पुष्यमित्र भार्गव के नाम पर अंतिम मुहर लग पाई।
0 Response to " इंदौर, रतलाम, ग्वालियर महापौर उम्मीदवारों की घोषणा"
एक टिप्पणी भेजें