
टिकट वितरण से नाराज़ गुट लड़ाएगा पेनल
कांग्रेस कार्यकर्त्ता ने टिकट बेचने का लगाया आरोप
जावरा। नामांकन फार्म जमा करने के आज अंतिम दिन उम्मीदवारों का रिटर्निंग ऑफिस में हुजूम लगा रहा ।शनिवार शाम तक कुल 75 फार्म जमा हुए। इस हिसाब से अब तक 30 वार्ड के लिए कुल उम्मीदवारों की जमा फार्मो की संख्या 120 हो गई हैं। एसडीएम ने बताया सभी उम्मीदवारों के नामांकन फार्म की जांच होगी। 22 जून तक नाम वापसी के बाद फाइनल उम्मीदवारों का पता चलेगा।
टिकट वितरण से नाराज़ गुट लड़ाएगा पेनल
कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर लग रहा था की भोपाल में सामंजस हो जाएगा परन्तु बात नहीं बनने पर प्रदेश कांग्रेस सचिव युसूफ कडपा ने टिकट वितरण में अपनी मनमानी करते हुवे अपनी बेटी अनम कडपा सहित ३० ही वार्डो में अपनी पसंद की उम्मीदवारों को तरजीह दी, जिससे कई जमीनी कार्यकर्ताओ में नाराज़गी रही यहाँ तक की कुछ कार्यकर्ताओ ने फैंस बुक पर पोस्ट डालकर टिकट बेचने के आरोप भी लगाए हे, वही निज़ाम काज़ी गुट ने अपनी पेनल उतारने की बात कही हे, काज़ी ने खुद वार्ड १७ से निर्दलीय फॉर्म डाला हे और करीब ७ वार्डो में अपनी पेनल के उम्मीदवारों को उतारा हे।
भाजपा में भी असंतोष उम्मीदवार बदला
धनगर समाज व वार्ड कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद वार्ड नंबर 18 से उम्मीदवार का नाम शनिवार को बदलना पड़ा। यहां भाजपा ने नंदकिशोर महावर को टिकट दिया था लेकिन धनगर समाज व वार्ड कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुरुषोत्तम पंवार का नाम फाइनल किया गया। इसी तरह वार्ड २९ में शिवेंद्र माथुर का टिकट काटने से अंतर्कलह हो रहा। शिवेंद्र ने निर्दलीय फार्म भरा हैं। वही वार्ड 11 नंबर में भाजपा ने रुकमणि राजेश धाकड़ को टिकट दिया जो वार्ड का नहीं हैं। ऐसे में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता तेजू गांधी ने शनिवार को अपनी बेटी सारिका गांधी का फार्म भरवाया। ऐसा ही वार्ड 12, वार्ड 30 में भी असंतोष की स्थिति निर्मित होने की खबर आ रही हे।
नेताओ ने पार्टी की गाइड लाइन को किया नज़रअंदाज़
जिस तरह से पार्टियों ने निकाय चुनाव के लिए गाइड लाइन तय की थी टिकट वितरण में दोनों पार्टियों के जवाबदारों ने पार्टी द्वारा बनाई गई गाइड लाइन को नज़रअंदाज़ करते हुवे टिकट वितरण किये, जिसके वजह से भी ज्यादा असंतोष उभरा।
0 Response to "टिकट वितरण से नाराज़ गुट लड़ाएगा पेनल "
एक टिप्पणी भेजें