
वाहन ने शिक्षक को मारी टक्कर, किया रतलाम रैफर
वाहन ने शिक्षक को मारी टक्कर, किया रतलाम रैफर
जावरा। सी ऍम ओ निवास के बाहर रोड पर शाम तेज रफ़्तार एक वाहन ने शिक्षक को टक्कर मार दी। जिसमें वे गंभीर घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रैफर किया गया हैं। बताया जा रहा है वाहन पुलिस का है।
जानकारी अनुसार रतलाम नाका क्षेत्र निवासी रमेशचंद्र बैरागी (54) स्कूटर से मच्छी भवन जाने वाले रोड से गुजर रहे थे। तभी सी ऍम ओ निवास के बाहर चार पहिया वाहन से टक्कर हो गई। इसमें बैरागी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा हैं पुलिस वाहन में ढोढर चौकी प्रभारी व अन्य सवार थे। वे ही घायल बैरागी को अस्पताल ले गए। अस्पताल में डाॅ. अजय सिंह राठौर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रतलाम रैफर कर दिया
अस्पताल में स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र शर्मा व स्टाफ के अन्य सदस्य भी पहुंच गए थे, मामले में पुलिस नेजांच प्रारंभ कर दी हे । समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।
0 Response to " वाहन ने शिक्षक को मारी टक्कर, किया रतलाम रैफर"
एक टिप्पणी भेजें