.jpg)
जिला पंचायत रतलाम हेतु कांग्रेस की १६ वार्डो में अधिकृत सूची जारी
जिला पंचायत रतलाम हेतु कांग्रेस की १६ वार्डो में अधिकृत सूची जारी
जावरा। आखिर लंबे समय के इंतजार के बाद जिला पंचायत की सूची को कांग्रेस (congress) की ओर से रास्ता साफ हुआ है, और जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत रतलाम हेतु समस्त १६ वार्डो में अधिकृत सूची जारी की, जिसमें वार्ड क्रमांक 11 से राजेश भरावा और वार्ड १२ से दुर्गा प्रसाद धाकड़ गुरु और चेला दोनों को पार्टी ने टिकट से नवाज़ा हे।
वही जानकारी के अनुसार वार्ड १ से श्रीमती घनशयाम कुंवर, २ से कैलाश पटेल, ३ से सुरेश पारगी, ४ से संगीता गोपाल डामर, ५ से तज़ु बाई बगदीराम यादव, ६ से सुनीता रामलाल धाकड़, ७ से उमा संतोष पालीवल ८ से उर्मिला कुंवर बलवंत सिंह ९ से श्यामुबाई चावड़ा १० से रवीना दीपक हाडा ११ से राजेश भरावा १२ से दुर्गा प्रसाद धाकड़ १३ से रंगजी डोडियार , १४ से सपना मनीष देवदा, १५ से मोढेराम मईड़ा, १६ से सुधा अशोक चारेल को कांग्रेस ने अधिकृत प्रतियाशी बनाया हे ।
0 Response to "जिला पंचायत रतलाम हेतु कांग्रेस की १६ वार्डो में अधिकृत सूची जारी"
एक टिप्पणी भेजें