
पटवारी 12 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए धराया
पटवारी 12 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए धराया
डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने पटवारी को आवेदक रविंद्र देशपांडे से 12 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। आवेदक रविंद्र देशपांडे निवासी हरीओम विहार ने उज्जैन के लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी को शिकायत प्रस्तुत की थी कि उसकी पत्नी के नाम ख़रीदी ज़मीन का नामांतरण एवं नपती के लिए जब वह पटवारी नितिन खत्री से मिला तो पटवारी ने उस काम के एवज में 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की।
0 Response to "पटवारी 12 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए धराया "
एक टिप्पणी भेजें