.jpg)
नगरपालिका चुनाव कार्यालय का उदधाटन 2 जूलाई को
नगरपालिका चुनाव कार्यालय का उदधाटन 2 जूलाई को
जावरा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार कि 2 जूलाई संध्या 7 बजे शुक्रवारिया जावरा मे नगरपालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उदधाटन पुर्व ग्रहमंत्री भारतसिंह की विशेष उपस्थिती मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष व सेलाना के विधायक हर्ष विजय गैहलोत करेगे कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोट के विधायक मनोज चावला करेगे।
कोचट्टा ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी डाँ हमीरसिंह राठोर ,सुजामल कोचट्टा, मोहम्मद युसूफ कडपा, हिम्मतसिंह श्रीमाल,शान्तिलाल दसेड़ा, मोहम्मद युसूफ बब्वु,हीरालाल मेहता, वरूण श्रोत्रिय, नितिराजसिंह, अजीर्जुरहमान पठान मुबारीक हुसेन गुड्डू, सलमा डेविड ,पेपा पहलवान अभय सुराणा आदि उपस्थित रहेगे। कोचट्टा ने सभी पार्षद उम्मीदवारों ,कांग्रेसजनो ,महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एन एसयूसीआई, अल्पसंख्यक प्रकोप आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि व बडी संख्या मे पधार कर कांग्रेस को विजयी बनाने मे सहयोग प्रदान करे।
0 Response to "नगरपालिका चुनाव कार्यालय का उदधाटन 2 जूलाई को"
एक टिप्पणी भेजें