
रतलाम जिले के 6 नगरीय निकाय में कल होगा मतदान
रतलाम जिले के 6 नगरीय निकाय में कल होगा मतदान
रतलाम। नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में 13 जुलाई को रतलाम जिले के 6 नगरीय निकाय में मतदान की प्रक्रिया होगी । नगर निगम रतलाम, नगर पालिका परिषद जावरा, नगर परिषद नामली, नगर परिषद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में मतदान की प्रक्रिया प्रातः 7:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक होगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण मंगलवार को संबंधित मुख्यालय से किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य एवं संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी मौजूद थे।रतलाम जिला मुख्यालय पर शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर से रतलाम के मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचें और अपने मतदान केंद्रों की समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की ।दूसरे चरण में रतलाम जिले के छह नगरीय निकायों में मतदान की प्रक्रिया होना है।
नगर पालिक निगम रतलाम में महापौर एवं 49 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी। इसके लिए यहां 270 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदाता 214336 हैं। नगर पालिका परिषद जावरा में 30 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी, जिसके लिए 65 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। मतदाता 54528 हैं। नगर परिषद नामली, नगर परिषद पिपलोदा, नगर परिषद बड़ावदा एवं नगर परिषद धामनोद में 15 -15 पार्षद पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी, जहां प्रत्येक स्थान पर 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। नगर परिषद बड़ावदा में मतदाताओं की संख्या 6973, पिपलोदा में 6092, नामली में 8309 एवं धामनोद में 6227 मतदाता हैं।
0 Response to "रतलाम जिले के 6 नगरीय निकाय में कल होगा मतदान "
एक टिप्पणी भेजें