रफ़्तार का कहर ,फिर बना मोत का कारण
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022
Comment
रफ़्तार का कहर ,फिर बना मोत का कारण
डेस्क रिपोर्ट। सीहोर में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां अमहदाबाद गुजरात से कुबेरेश्वर धाम सीहोर जा रहे यात्रियों की महिंद्रा टीयूवी कार सोल रिसोर्ट के पास इंदौर भोपाल हाईवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई जिससे 3 लोगो की मोके पर ही मोत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को मौके पर थाना प्रभारी जावर व पुलिस स्टाफ ने तत्काल शासकीय अस्पताल आष्टा पहुंचाया है। वहीं गंभीर घायलों को सीहोर रेफर किया गया गया है।
जानकारी के अनुसार मरने वाले कल्पनाबाई पत्नि बसन्त बल्लई उम्र 48 साल निवासी एयरपोर्ट रोड इंदौर,नल्लू बेन पत्नि ओमकार भाई 62 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात,रेखा बेन पत्नि स्व.प्रहलाद देशमुख उम्र 70 साल निवासी बिजलपुर इंदौर , वही घायल होने वाले ,हेमलता बेन पत्नि हितेश भाई 58 साल निवासी कपासीपुर खम्भात गुजरात ,जिग्नेश पिता गुणवतलाल शर्मा उम्र 35 साल(चालक), दिनांश पिता जिग्नेश शर्मा उम्र 5साल ,जैमिनी पत्नि सुधाकर उम्र 59 साल , दीपिका पत्नि जिग्नेश उम्र 30 साल ,योगिनी पत्नि संदीप व्यास उम्र 21साल निवासी अहमदाबाद गुजरात
0 Response to "रफ़्तार का कहर ,फिर बना मोत का कारण "
एक टिप्पणी भेजें