
नगर मे दो साल बाद फिर छाया ईद का उल्लास,
रविवार, 10 जुलाई 2022
Comment
ईदगाह पर अदा की गई मुख्य नमाज
जावरा। दो साल से त्योहार कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक मनाया जा रहा था। इस बार कोरोना से राहत मिलने के मुस्लिम समाज ने कुर्बानी का त्योहार ईदुल अजहा दुगुने उल्लास से मनाया । मुख्य नमाज ईदगाह पर सुबह 8.30 पर अदा की गई । वही बरसात की वजह से नगर की जामा मसाजिद केअलावा
दीगर मसाजिद में भी अदा की गई नमाज़ के बाद देश की अमन शांति, तरक्की और खुशहाली के
लिए दुआ मांगी गई । ईद की नमाज के बाद समाजजन ने एक-दूसरे से मिलकरव फोन एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को ईद की मुबारकबाद दी। उन परिवारों में विशेष खुशी का माहौल था जिनके सदस्य इस बार हज यात्रा पर गए हैं। नगर मे चुनाव होने की वजह से ईदगाह में दोनों पार्टी के नेताओ के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों का जमावड़ा देखा गया।
0 Response to " नगर मे दो साल बाद फिर छाया ईद का उल्लास, "
एक टिप्पणी भेजें