
प्रचार के आखरी दिन उम्मीदवारों ने झोकि ताकत
प्रचार के आखरी दिन उम्मीदवारों ने झोकि ताकत , थमा शोर
जावरा। नगर पालिका के आज आखरी दिन भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों ने पूरा दमखम लगा दिया, जहा भाजपा की तरफ से विधायक और उनके सिपासालार वही कांग्रेस की और से पूर्व ग्रहमंत्री भारतसिंह और उनकी टीम ने मोर्चा संभाला और निर्दलीयों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी कई वार्डो में जिस तरह से निर्दलीयों के साथ हुजूम देखा गया उससे निश्चित हे कुछ वार्डो में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार बन रहे हे । जिस तरह से जनता ने पंचायत चुनाव में निर्दलीयों को वोट कर जिताया हे अगर वही रुझान नगर में भी रहता हे तो निश्चित ही कुछ सीटों पर अप्रतियाशित परिणाम देखने को मिल सकते हे।
निर्दलीय उम्मीदवार ने निज़ाम काज़ी को दिया समर्थन - वार्ड १७ में निर्दलीय उम्मीदवार मुन्ना पेंटर ने निज़ाम काज़ी को समर्थन दिया हे वार्ड १७ में निर्दलीय उम्मीदवार ने निज़ाम काज़ी को समर्थन देने की वजह से काज़ी कही न कही प्रारंभिक बढ़त बनाने में कामयाब दीखाई दे रहे हे। निज़ाम काज़ी द्वारा कुछ वार्डो में निर्दलीयों के साथ धुवा धार प्रचार और रैलियों ने कांग्रेस को सोचने पर मज़बूर कर दिया हे अगर ये रुझान मत में परिवर्तित होता हे तो निश्चित ही कुछ वार्डो में अनिश्चित परिणाम देखने को मिल सकते हे । वही वार्ड २९ में निर्दलीय शिवेंद्र माथुर के धुआंदार जनसम्पर्क ने भाजपा और कांग्रेस दोनों की नींद उड़ा रखी हे। वार्ड ३० में निर्दलीय भावना शर्मा की टीम ने एकबाडी रैली कर अपनी ताकत दिखाई हे वही वार्ड में कुछ मतदाताओं द्वारा भाजपा का विरोध हुवा था वही लोगो द्वारा शर्मा का स्वागत किया गया हे । हालात को देखते हुवे और जानकारी के मुताबिक ५,१४, १७, २३, २९ और ३० में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति बन रही हे।
0 Response to "प्रचार के आखरी दिन उम्मीदवारों ने झोकि ताकत "
एक टिप्पणी भेजें