
जावरा एवं नामली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
जावरा एवं नामली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
जावरा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण में संपन्न होने वाले मतदान प्रक्रिया से पूर्व मंगलवार को जावरा एवं नामली क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।डॉ. भार्गव ने नामली के 15 मतदान केंद्रों एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के कतारबद्ध होने की स्थिति में वर्षा काल को देखते हुए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । डॉ. भार्गव ने जावरा में 10 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने वहां पहुंच चुके मतदान दल के सदस्यों से चर्चा की एवम मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद थे।
0 Response to "जावरा एवं नामली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश"
एक टिप्पणी भेजें