
आलोट में बीजेपी , ताल में निर्दलीयों के हाथ कमान
आलोट में बीजेपी , ताल में निर्दलीयों के हाथ कमान
अध्यक्ष के दावेदार हारे
बीजेपी के दो प्रमुख दावेदार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे। अब वह दोनों चुनाव के इस रेस से बाहर हो चुके हैं, क्योंकि वार्ड नंबर एक से नंदन राज जैन को कांग्रेस प्रत्याशी अमित चौधरी ने हराया है। वार्ड नंबर 11 से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश कोठारी को निर्दलीय पवन शर्मा ने चुनाव हरा दिया। वार्ड नंबर 2 में भी शब्बीर शाह (भय्यू पंछी) ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता है। यहां से चुनाव लड़ रही बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है।
ताल नगर परिषद के निर्वाचित प्रत्याशी
वार्ड 1 से कांग्रेस बंकट राठौड़ वार्ड 2 से भाजपा शेरू खा वार्ड 3 से कांग्रेस पवन मोदी वार्ड 4 से कांग्रेस पंकज शुक्ला वार्ड 5 से भाजपा मुकेश परमार वार्ड 6 से निर्दलीय अनिल परमार वार्ड 7 से निर्दलीय दिनेश माली वार्ड 8 से निर्दलीय मेहरबान वार्ड 9 से निर्दलीय ईस्वर बेरागी वार्ड 10 से भाजपा अन्नू मिर्जा वार्ड 11 से बीजेपी कमलेश राठौड़ वार्ड 12 से कांग्रेस आजाद पटेल वार्ड 13 से निर्दलीय गोर्धन नेहा पोरवाल वार्ड 14 से निर्दलीय समीम बी गुड्डू खान वार्ड 15 से कांग्रेस हारून।
0 Response to "आलोट में बीजेपी , ताल में निर्दलीयों के हाथ कमान"
एक टिप्पणी भेजें