
मतपेटियों से कल निकलेगा जीत की ख़ुशी हार का गम .....
मतपेटियों से कल निकलेगा जीत की ख़ुशी हार का गम
डेस्क रिपोर्ट। कल 20 जुलाई को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। मतगणना के लिए भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय में विशेष व्यवस्थाएं की गई है।उम्मीदवारों व उनके एजेंट को सुबह 8 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। कॉलेज में होने वाली मतगणना शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किन्हीं भी असामाजिक तत्वों, धांधली करने वालों से सख्ती से निपटे जाने की व्यवस्था की गई है।सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न स्तरों पर महाविद्यालय परिसर में चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। बगैर पास के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल साथ लाने की अनुमति नहीं रहेगी, मात्र मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे।
मतगणना स्थल पर मोबाइल वर्जित
30 वार्ड के लिए मतगणना के 5 राउंड होंगे। 63 कर्मचारी मतगणना का काम करेंगे। इसके अलावा रिपोर्टिंग, टेक्निकल व दूसरी व्यवस्थाओं में 50 से ज्यादा कर्मचारी रहेंगे। सुरक्षा के लिए पुलिस भी रहेगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल वर्जित कर दिए हैं। मीडिया के लिए अलग कक्ष बनाया गया है। करीब 10 से 10.30 बजे तक रुझान आना शुरू हो जाएंगे। निर्वाचन प्रभारी ईश्वरलाल राठौर ने बताया कि मतगणना की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
निर्दलीयों ने भी जीत की खुशी के लिए की तैयारियां
पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीयों ने भी जीत की खुशी के लिए तैयारियां भरपूर कर ली है। उम्मीदवारों का कहना है अबकी बार हमारी बारी। कुर्सी की किस्मत ईवीएम में कैद हुए 7 दिन हो गए हैं। अब परिणाम आने की बारी है। 1 दिन बाद शहर की सड़कों पर खुशियों की लहर दौड़ेगी। गली गली में जीत की गूंज होगी। ढोल नगाड़े बजेंगे। माइक पर न केवल जितने की खबर दी जाएगी अपितु आभार का दौर चलेगा। वार्ड और बाजार बैनर और पोस्टरों से पट जाएंगे। खास बात यह है कि जीत की उम्मीद के आत्मविश्वास में उम्मीदवार खुशियां मनाने की सारी तैयारियां कर चुके हैं। बैनर पोस्टर बन गए हैं। रंग गुलाल खरीद ली गई है। आतिशबाजी की जिम्मेदारी दे दी गई है। सब सामान अपनी अपनी कार और स्कूटर की डिक्की में रहेगा। माइक पर संदेश प्रसारित करने के लिए पूर्व में ही रिकॉर्डिंग भी हो गई है। बैनर पोस्टर आभार के साथ बनकर तैयार हैं। बस इशारे का इंतज़ार हे ,और ... ??
परिणाम जानने के लिए मतदाता भी बेताब …
दो दिन पहले प्रदेश के अन्य निकायों के आए परिणाम के बाद न केवल उम्मीदवार जीत के जश्न की तैयारी में है अपितु मतदाता आत्मविश्वास से भरे पड़े हैं कि उनका मतदान सही हुआ है या गलत यह जानने के लिए बेताब हैं। हालांकि मतदाताओं की अंतरात्मा तो वही जाने कि उन्होंने क्या किया है लेकिन चर्चाओं के बाजार में बदलाव की बयार चल रही है। मतदान के बाद से हे हर दूसरा शख्स अपना अनुमान लेकर शोसल मिडिया पर अवतरित हो जाता था, ज़्यदातर का अनुमान ये हे की इस बार अगर कोई अनहोनी नहीं होती हे तो निश्चित ही निर्दलीयों के हाथ में नगर सरकार की डोर होगी।
0 Response to "मतपेटियों से कल निकलेगा जीत की ख़ुशी हार का गम ..... "
एक टिप्पणी भेजें