
नगर में चोरो पर लगाम नहीं लगा पा रही हे पुलिस
नगर में चोरो पर लगाम नहीं लगा पा रही हे पुलिस
जावरा। नगर में चोरो पर लगाम नहीं लगा पा रही हे पुलिस, बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले एक माह में जावरा क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा बाइक चोरी हुई हे । वहीं बीते 30 घंटों में 2 बाइक चोरी की घटना सामने आई है। इसमें एक बाइक जावरा की हैं।
जानकारी के अनुसार, जावरा के ईदगाह रोड निवासी पुनमचंद्र माली की बाइक (एमपी 43 इएफ 9249) ताल रोड पर धाकड़ चौराहा के पास से चोरी हो गई। टीआई ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं। पुनमचंद्र ने बताया रोज की तरह ताल रोड पर खेत के सेडे पर बाइक खड़ी कर खेत देखने गया था। वापस आकर देखा तो बाइक गायब थी। बाइक के पहिए के निशान ताल तरफ जाते दिखाई दिए तो खोजने भी गए। हाटपिपल्या तक लोगों ने बाइक ले जाते हुए एक आदमी को देखा हैं। एक माह के भीतर जावरा के कोर्ट परिसर, चौपाटी, ढोढर, धाकड़ चौराहा और अन्य स्थानों से 6 बाइक चोरी हो चुकी हैं।
0 Response to "नगर में चोरो पर लगाम नहीं लगा पा रही हे पुलिस"
एक टिप्पणी भेजें