बोरे में बंद महिला की लाश से फैली सनसनी
बोरे में बंद महिला की लाश से फैली सनसनी
रतलाम। जिले में क्राइम धमने का नाम नहीं ले रहे हे। बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब पुलिया के नीचे एक बोरे में बंद महिला की लाश को लोगों ने देखा। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या कर शव को मौके पर फेंका गया है। पुलिस महिला की शिनाख्त और मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बुधवार सुबह बिलपांक क्षेत्र के ग्राम सूतरेटी में पुलिया के नीचे एक बोरे में महिला की लाश होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिया के नीचे पानी के अंदर शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था। सूचना मिलते ही एसपी तिवारी के निर्देश पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची एवं जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शव 2 से 3 दिन पुराना होने की आशंका है, क्योंकि शव डीकंपोज्ड हालत में मिला है। उससे साफ है कि महिला की हत्या कर शव को पुलिया के नीचे फेंका गया है। पुलिस सबसे पहले महिला की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
0 Response to "बोरे में बंद महिला की लाश से फैली सनसनी"
एक टिप्पणी भेजें