
चौबीस घंटे में जिले में तीन अपहरण.....
जिले में लगातार चोरी,अपहरण, चाकूबाजी की घटना हो रही घटित
रतलाम। जिले में लगातार चोरी ,अपहरण , चाकूबाजी की घटना घटित हो रही है। आज भी नाबालिगों के अपहरण की जिले में तीन घटनाएं हो गई अपहरण की घटनाओं में जहां दो बालिका और एक बालक का अपहरण किया गया है। पुलिस पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना स्टेशन रोड अंतर्गत सालाखेड़ी चौकी में अजय कुमार पिता राजबहादुर यादव निवासी सूरजमल जैन नगर की शिकायत की है कि उनके नाबालिग बेटे को कोई अज्ञात व्यक्ति शुक्रवार की शाम को बहला फुसला कर ले गया। इसी प्रकार थाना ओद्योगिक क्षैत्र अंतर्गत हुरतान पिता बाबू गामड़ निवासी हाल मुकाम चेतक ब्रिज के नीचे ने बताया कि आरोपी संदेही देवेंद्र शुक्रवार शाम को उसकी नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर ले गया। इसी प्रकार थाना बिलपांक अंतर्गत सेना बाई पति सूरज मकवाना निवासी ग्राम पलास ने बताया कि उनकी नाबालिग बालिका को संदेही गोपाल बहला फुसला कर ले गया। पुलिस ने तीनो मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "चौबीस घंटे में जिले में तीन अपहरण....."
एक टिप्पणी भेजें