
तेज रफ्तार बाइक खाई में जा गिरी दो युवको की मौत
तेज रफ्तार बाइक खाई में जा गिरी दो युवको की मौत
नीमच। भरभड़िया रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक खाई में जा गिरी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य साथी हादसे में घायल हो गया। बताया जा रहा है कि शोरूम चौराहे के पास रहने वाले मूलचंदानी नामक युवक अपने दोस्त चित्रांश खिंची और चेतन्य गुलाटी निवासी सिटी रोड के साथ घूमने निकला था। लेकिन बाइक के फिसल कर खाई में गिर जाने की वजह से दो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जिस बाइक से ये एक्सीडेंट हुआ, वह काफी तेज गति में थी। हादसा पिनेकल स्कूल के आगे भरभड़िया रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक युवकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Response to "तेज रफ्तार बाइक खाई में जा गिरी दो युवको की मौत"
एक टिप्पणी भेजें