
हनीट्रैप में फंसाने के मामले का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
ब्लैकमेलिंग कर अवैध वसूली करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डेस्क रिपोर्ट। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने पति-पत्नि द्वारा लोगो को मोबाईल फोन लगाकर प्रेम जाल मे फंसाने, वीडियो बनाकर ब्लैकमैलिंग करने और मारपीट कर अवैध वसूली करने संबंधी घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई
2022 को फरियादी समरथ पिता गणेशराम उम्र 32 वर्ष निवासी नंदावता थाना रिंगनोद जिला रतलाम द्वारा थाना ओ० क्षेत्र रतलाम पर रिपोर्ट किया कि करीब 15 -20 दिन से पूनम नाम की महिला उससे मोबाईल फोन से बातचीत कर रही थी। घटना वाले दिन महिला ने फरियादी को अपने घर विरियाखेडी बुलाया। फरियादी के अनुसार वहां महिला, उसके पति सूरज और उसके दोस्त आशीफ गुलाम और मोईन तथा अन्य ने योजनाबद्व तरिके से उसके कपडे उतरवाकर ओर पूनम के साथ विडियो बनाकर उसको चाकू ओर हथियार दिखाकर डरा धमकाकर पांच लाख रूपये की अवैध रूप से मांग की।फरियादी द्वारा रूपये नही देने पर आरोपीयो ने उसको मारपीट चोंट पहुचाई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 327,323,506,34 किधर प्रकरण दर्ज किया ।
गिरफतार सभी आरोपी अपराधिक प्रवति के
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह द्वारा आरोपीयो की पतारसी व धरपकड हेतु टीम गठित की गई। फरियादी के साथ घटना करने वाली पूनम,उसके पति सुरज ओर उनके दोस्तों को गिरफतार कर उनके पास से फरियादी को अवैध वसूली के लिये डराने धमकाने मे उपयोग किये गये हथियार, चाकू और पिस्तोल तथा विडियो बनाने मे उपयोग किये गये मोबाईल फोन बरामद किये गये। गिरफतार सभी आरोपीगण अपराधिक प्रवति के होकर उनके विरूद्ध शहर के विभीन्न थानो पर अवैध वसूली कर रंगदारी करने, मारपीट, लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या का प्रयास आदि कई प्रकरण दर्ज है। प्रकरण के अनुसंधान मे धारा 386 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का ईजाफा किया गया।
0 Response to "हनीट्रैप में फंसाने के मामले का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें