
शार्ट मूवी- तिरंगे की शान में बढ़े चलो......
रविवार, 24 जुलाई 2022
Comment
शार्ट मूवी- तिरंगे की शान में बढ़े चलो

जावरा l आगामी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले , हर घर तिरंगा अभियान में ,जिले के कर्मचारी भी तन मन से जुड़ रहे हैं। जन सामान्य को राष्ट्र के प्रति ,समर्पण और देश भक्ति से जुड़ने के लिए यह कदम बहुत ही खूबसूरत है l
शासन एवं जिले के कलेक्टर महोदय की प्रेरणा से प्रेरित होकर पिपलोदा नगर के शिक्षक गणेश मालवीय द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के लिए ,आम जनता को प्रेरित करने के लिए ,एक शॉर्ट मूवी जिसका नाम है *तिरंगे की शान में बढ़े चलो* का निर्माण किया जा रहा है l इस मूवी का शुभारंभ जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापत द्वारा किया गया l एसडीएम द्वारा झंडा फहराने से लेकर उतारने तक के समस्त नियमों को इस टेली फिल्म में बताया गया l
इस मूवी का लक्ष्य रतलाम जिले और भारतवर्ष के जन सामान्य को तिरंगे का महत्व समझाना है कि यह तिरंगा आपके हाथों में ,सिर्फ झंडा नहीं, संपूर्ण भारतवर्ष है , जिसकी आन-बान और शान की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य है l इस पूरे अभियान एवं टेली फिल्म निर्माण के दौरान कैमरा एवं एडिटिंग का कार्य मास्टर समर्पण मालवीय द्वारा किया जा रहा है
शिक्षक गणेश मालवीय द्वारा पूर्व में भी सामाजिक संदेश और राष्ट्रीय भावना जगाने के लिए कई शार्ट मूवी बनाई गई ,जिसको जनता ने पसंद किया l
0 Response to "शार्ट मूवी- तिरंगे की शान में बढ़े चलो......"
एक टिप्पणी भेजें