
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई
जावरा। नागदा जंक्शन के रहवासी 45 वर्षीय भूपेंद्रसिंह पुत्र ब्रजमोहन कर्नावट को मंदसौर से बस में बैठकर जावरा आ रहा था। जावरा बस स्टैंड पर बस से सब सवारियां उतर गर्ईं। बस के चालक ने जब बस के अंदर उसे सीट पर गिरा हुआ मिला। शहर थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। बस स्टैंड से भूपेंद्रसिंह को इलाज के लिए पुलिस सरकारी अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों को सूचना दी। सूचना पर स्वजन सरकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का चिकित्सकों से पीएम करवाकर स्वजनों को सौंपा। शहर थाना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
सरकारी मैदानों पर सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों पर पुलिस ने आचार संहिता के चलते सख्ती बरतना शुरू कर दिया। शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि गुरुवार की रात में मुखबिर की सूचना पर शासकीय महात्मा गांधी स्कूल परिसर में शराब पीते ग्राम उकेड़िया निवासी दुर्गाशंकर, गोपाल को इकबालगंज दशहरा मैदान से लालाखेड़ा निवासी रुघनाथ, राजाखेड़ी निवासी अवनीश खारोल, बिल्लाखेड़ा निवासी रघुवीर सिंह राजपूत, गडगड़िया निवासी भरत सिंह, शासकीय महाविद्यालय मैदान से बहादुरपुर निवासी अमृतराम, लालाखेड़ा निवासी शंकर पर सार्वजनिक रूप से खुले में शराब पीते हुए पकड़ा। पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपितों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया हैं।
चुनाव के समय में शराब का उपयोग वोट खरीदने के लिए करना पुरानी बात है। जावरा में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा तो पता चला अवैध शराब नवेली के सरपंच प्रत्याशी ने मंगवाई थी।
सीएसपी अभिषेक आनंद व टीआई प्रकाश गडरिया ने बताया मुखबिर की सूचना पर सादाखेडी में बोलेरो को रोककर जांच की तो उसमें 17 पेटी देशी शराब व 2 पेटी बियर जब्त हुई। कार का ड्राइवर दिलीप सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया शराब नवेली में गोविंद सिंह ने मंगवाई हैं। गोविंद नवेली में सरपंच पद का उम्मीदवार हैं।
बाद में टीआई प्रकाश गडरिया टीम के साथ नवेली पहुंचे व गोविंद सिंह को भी गिरफ्तार किया। दोनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया। जांच में पता चला है कि ये शराब राजाखेडी स्थित शराब दुकान से भरकर ले जाई जा रही थी और इसका परमिट जारी नहीं था। यह शराब चुनाव में बांटने की आशंका जताई जा रही है।
0 Response to "सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई"
एक टिप्पणी भेजें