
MP में 11 निगम, 133 निकायों के नतीजे कल
डेस्क रिपोर्ट। रविवार 17 जुलाई को मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के पहले चरण में हुए 11 नगर निगम और 133 निकायों की मतगणना होगी। नतीजों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अलर्ट मोड पर है। कांग्रेस को ईवीएम में गड़बड़ी का डर सता रहा है। यही वजह है कि मतगणना पर उन्होंने पैनी नजर रखने के लिए कमर कस ली है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने तो अपना हेलिकॉप्टर भी तैयार कर रखा है। ताकि मतगणना के दौरान यदि कोई गड़बड़ी की आशंका होती है तो वे भोपाल पहुंच सके।
मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के चलते पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बंगले पर वॉर रुम बनवा लिया है यहां लीगल सेल की टीम मौजूद रहेगी। साथ ही वहीं दूसरी ओर मतगणना के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने निवास पर अस्थाई कंट्रोल रूम के जरिए जिलों के नेताओं के संपर्क में रहेंगे। इसके अलावा भाजपा ने मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने जिले में काउंटिंग के दौरान मौजूद रहने की जिम्मेदारी दी है। वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व मंत्री, विधायकों को मतगणना स्थलों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा इंदौर में इंदौर नगर निगम के चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों की सीसीटीवी के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण करने की अनुमति दे दी गई है। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं इंदौर के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के द्वारा कल नेहरू मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम पर इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया था।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा सीसीटीवी पर प्रसारण की अनुमति नहीं दिए जाने का कांग्रेस ने विरोध करते हुए आज धरना देने का ऐलान किया था। इस मामले में अब राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा अनुमति दे दी गई है। इसके लिए कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन कार्यालय तथा इंदौर के जिला प्रशासन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। इसके साथ ही आज होने वाला कांग्रेस का धरना भी निरस्त कर दिया गया है।
0 Response to "MP में 11 निगम, 133 निकायों के नतीजे कल"
एक टिप्पणी भेजें