यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 17 घायल
यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 17 घायल
नीमच । मंगलवार दोपहर को मनासा रोड पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसा मिराज टॉकीज के पास हुआ। जानकारी के अनुसार इसमें एक व्यक्ति की मोत हो गई। वही 17 लोगों के मामूली एवं एक गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े व पुलिस अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। एसडीएम नीमच डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वही 17 लोग मामूली रूप से एवं एक गंभीर घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस चालक तेज़ गति से बस चला रहा था, इसलिए हादसा हुआ है। नीमच मनासा रोड पर बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद कुछ ही देर बाद विधायक दिलीप परिहार भी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और उन सभी मरीजों को विश्वास दिलाया है कि उनके इलाज में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इलाज निशुल्क किया जाएगा।
0 Response to "यात्रियों से भरी बस पलटी, 1 की मौत, 17 घायल"
एक टिप्पणी भेजें