
जैन सोश्यल ग्रुप नवकार का ,1 दिवसीय मांडव टूर
जैन सोश्यल ग्रुप नवकार द्वारा ,1 दिवसीय मांडव टूर
जावरा। जैन सोश्यल ग्रुप नवकार द्वारा 1 दिवसीय मांडव टूर लगभग 60 सदस्यों की उपस्थिति में निकाला गया मांडव का इतिहास एवम वहां की मनमोह लेने वाली हरियाली देखने लायक थी जैन मंदिर में भगवान नीलवर्ण पार्श्वनाथ की 3000 साल प्राचीन प्रतिमा की मनमोहक छबि पर सबकी नजरे टिकी हुई थी माण्डव के अद्भुत नजारों एवम वहां मौजूद असंख्यात लोगों की भीड़ ने टूर को चार चांद लगा दिए।
सदस्यों ने परिवार सहित 1 दिवसीय टूर के आनंद लिए उक्त जानकारी देते हुवे संस्था अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि इस,1 दिवसीय टूर को संयोजको शेखर रजावत अर्पित आंचलिया अमित चंद्रावत मनीष सकलेचा गजेंद्र सियार एवम कुशल मेहता ने अपने प्रयासों से शानदार बना दिया इस अवसर पर संस्था की और से संजय आंचलिया दिनेश भंडारी अभिषेक बोरदिया धर्मेश खारीवाल नरेंद्र कांठेड़ वीरेंद्र खेमसरा अनुराग संघवी मनीष पावेचा संजय दसेड़ा आयुष चोरडिया मोहित धम्मानी कमल पोखरना मयंक पीपाड़ा अंकुश जैन अंकित मेहता द्वारा संयोजको का स्वागत माण्डव में किया गया अंत मे सभी सदस्यों का आभार मनीष पावेचा ने किया।
0 Response to "जैन सोश्यल ग्रुप नवकार का ,1 दिवसीय मांडव टूर "
एक टिप्पणी भेजें