
बारिश के चलते 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश
बारिश के चलते 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश
रतलाम। मध्यप्रदेश के साथ रतलाम में भी अतिवृष्टि के मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी ने 23 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। शिक्षकों के लिए अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेश के पालन में जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने जारी आदेश में बताया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय तथा सीबीएसई वाले स्कूलों विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। शासकीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए अवकाश नहीं रहेगा। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। शहर में भी सुबह से बारिश चल रही है। नदी नाले नदी नाले उफान पर हैं। विद्यार्थियों के साथ कोई अनहोनी ना हो इसे के मद्देनजर आदेश जारी किया गया है।
0 Response to "बारिश के चलते 23 अगस्त को स्कूलों में अवकाश"
एक टिप्पणी भेजें