
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत
भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत
डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबलें में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवरों में पहले 147 रनों पर रोका। इसके बाद 5 विकेट खोकर टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या की नाबाद 33 रनों की पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था क्योंकि पिछले कुछ महीनों में उनके बल्ला लगातार रन उगल रहा था। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए महज 10 रन के स्कोर पर तीसरे ही ओवर में बाबर को आउट कर दिया।
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने एशिया कप के अपने पहले मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की जीत में भुवनेश्वर कुमार की अहम भूमिका रही। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के कोटे में 6.50 इकॉनमी से सिर्फ 26 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। भुवी ने बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली और नसीम शाह को अपना शिकार बनाया। टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का यह सबसे बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस है। वहीं अब भुवनेश्वर कुमार टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारियों में 9 विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 पारियों में 7 विकेट लिए हैं।
0 Response to "भारत की पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से शानदार जीत "
एक टिप्पणी भेजें