-->

Featured

Translate

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
f

जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

                                  रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

                                          

रतलाम। जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगामी 30 अगस्त को शासकीय आईटीआई रतलाम में किया जाएगा। मेले में लगभग 25 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा आपरेटर, सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाईजर, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड, ट्रेनी, वित्तीय सलाहकार, टेकनिशियन, अकाउण्टेंट, टेलीकालर, रिसेप्शनिस्ट, एजेंट, इंस्पेक्टर, ड्रायवर, सेल्स मैनेजर, केमिस्ट, गोडाउन कीपर, कम्प्युटर ग्राफिक्स डिजाईनर, स्टोर इंचार्ज, एच.आर. एक्जीकेटिव आदि पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष आयु के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

 ये कंपनियां होगी शामिल

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में ग्रो वर्ल्ड बायोएग्रीटेक, टाईगर सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, एच.डी.एफ.सी. लाईफ इन्श्योरेंस, भारती एक्सा, मेडिकल स्कील ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, माही सेल्स रेपिड आरओ सिस्टम, जी.आर. इंडस्ट्रीज, प्रिस्टीज मोटर्स, केलान्स साफ्टवेयर लि. (एयरटेल), इप्का लेबोरेटिरीज, एस.आर. जाब प्लेसमेंट रतलाम, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट, स्काई इंटरप्राईजेस, एनआईआईटी, यशस्वी अकादमी फार टेलेट मैनेजमेंट प्रा.लि., जस्ट डायल, नवभारत फर्टिलाइजर्स लि., एच.आर.एल. बिजनेश सोलुशन, कौटिल्य अकादमी इंदौर, कासमास मेन पावर प्रा.लि. (गुजरात), लुमेक्स इंडस्ट्रीज सानन्द, न्यू एरा इंडस्ट्रीज सर्विस मेहसाना, मारिया इंटरप्राइजेस मेहसाना (गुजरात) शामिल हैं। इच्छुक आवेदक जो निजी कम्पनियों में रोजगार चाहते हैं वे 30 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।


0 Response to "जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article