
कौन बनेगा नगर पालिका अध्यक्ष , रात भर चली जोड़ - तोड़
कौन बनेगा नगर पालिका अध्यक्ष , रात भर चली जोड़ - तोड़
जावरा। नगर पालिका में इस बार कौन महिला अध्यक्ष बनेगी.., इसका फैसला होने में अब कुछ घंटे बाकी हैं। सुबह 11 बजे से नगर पालिका का सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें पहले अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल होंगे। सत्यापन के बाद पार्षदों को वोट डालने का मौका मिलेगा और फिर अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा।
बीजेपी वेट और वॉच की स्थति में
जानकारी के अनुसार दोनों दलो की तरफ से हर संभावना पर रात भर जोड़ - तोड़ चली जहाँ तक बीजेपी की बात की जाए तो नंबर कम होने और कुछ पार्षदों पर भरोसा नहीं होने की वजह से कोई खास रणनीति नहीं बन पाई हे, अध्यक्ष का नाम भी तय नही कर पाई हे। बीजेपी वेट और वॉच की स्थति में आ गई हे , अब वो कांग्रेस की कोई गलती या कही से कोई ...... ??
कांग्रेस मज़बूत स्थति में
निज़ाम काज़ी को पार्टी में लेने और एक निर्दलीय को साधने के बाद कांग्रेस के पास १८ पार्षद हो गए हे, तो निश्चित ही पलड़ा कांग्रेस का भारी दिखाई दे रहा हे। परन्तु रणनीतिकारों की माने तो कांग्रेस कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी इस लिए पार्टी के चाणक्य ये जानते है की पार्टी में कुछ पार्षद ऐसे हे जो एक बार फिर फूलछाप कोंग्रेसी बन सकते हे, इस लिए २ से ३ बीजेपी पार्षदों को साधा गया हे जो समय आने पर क्रॉस वोटिंग कर सकते हे।
0 Response to "कौन बनेगा नगर पालिका अध्यक्ष , रात भर चली जोड़ - तोड़ "
एक टिप्पणी भेजें