
विभिन्न सस्थाओ ने आज नगर में निकाली तिरंगा रैली
विभिन्न सस्थाओ ने आज नगर में निकाली तिरंगा रैली
सरस्वती शिशु मंदिर पुरम के विद्यार्थियों की तिरंगा रैली अस्पताल रोड स्थित मार्केटिंग सोसायटी से हाथों में तिरंगा लेकर व भारत माता के जयकारे व वंदे मातरम् के नारे लगाते हुवे । रतलामी गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, कमानीगेट, घंटाघर, बजाजखाना, जवाहरपथ, पिपली बाजार होते हुए रैली गीता भवन पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। रैली का शुभारंभ एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने किया। इसमें विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय, नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, अजीत चत्तर, तन्मय सोनी, प्राचार्य रेनूबाला शर्मा, राधेश्याम पोरवाल, योगेंद्र कोठारी अनिल पावेचा, प्रधानाचार्य वत्सला रुनवाल, देवेंद्र देया सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी शामिल हुए।
अभिभाषक संघ ने भी निकाली तिरंगा यात्रा
अभिभाषक संघ ने देश में अमन शांति एकता के नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कोर्ट परिसर में रैली का समापन हुआ ।
0 Response to "विभिन्न सस्थाओ ने आज नगर में निकाली तिरंगा रैली"
एक टिप्पणी भेजें