
छत पर झंडा लगा रहे युवक की दर्दनाक मौत
तिरंगा लगा रहे युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत
डेस्क रिपोर्ट । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खरगोन जिले के बड़वाह में छत पर तिरंगा लगा रहे एक युवक की 11 केबी की विधुत लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना झंडा लगाने के दौरान लोहे का पाईप 11 केबी के विद्युत तारो से टकराने के बाद हुई।
जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के बड़वाह में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत यूवक को लापरवाही पूर्वक झंडा लगाना उस समय भारी पड़ा। जब मृतक मोहन बाबू पटेल 45 वर्ष निवासी बावड़ी खेड़ा नर्मदा रोड़ पर अशोक खंडेलवाल की किराने की दुकान की दूसरी मंजिल की छत पर झंडा लगाने के लिए ऊपर चढ़ा। जानकारी में सामने आया है कि मृतक युवक मोहन अशोक खंडेलवाल की दुकान पर ही काम करता था। घर की छत से कुछ दूरी पर से गुजर रही विद्युत तारो से तिरंगे में लगा लोहे की रॉड टकरा गई। जिसके चलते युवक मौके पर ही चिपक गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह के शासकीय अस्पताल भेजा गया।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 15 सालों से ज्यादा अशोक खंडेलवाल की किराने की दुकान पर काम कर रहा था। मृतक युवक के दो बच्चे हैं। जो वर्तमान में इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। अब मृतक के परिजनों के सामने रोजरोटी का संकट खड़ा हो गया है।
0 Response to "छत पर झंडा लगा रहे युवक की दर्दनाक मौत"
एक टिप्पणी भेजें