
अमृत महोत्सव के तहत निकली तिरंगा यात्रा
अमृत महोत्सव के तहत निकली तिरंगा यात्रा
जावरा। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार को विभिन्न संस्थाओ ने स्वराज अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा से नगर का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। नगर के लोगो का उत्साह देखते ही बनता था । तिरंगा यात्रा महात्मा गांधी शासकीय विद्यालय प्रांगण से शाम करीब 4.30 बजे शुरू हुई।
यात्रा में निजी स्कूलों के सैकड़ों बच्चे, महिलाएं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व संस्था के पदाधिकारी तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे। इन देशभक्तों का गली-मोहल्ले में लोगों ने फूल बरसाकर, पानी पीलाकर स्वागत किया। यात्रा जहां से भी गुजरी वहां का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। तिरंगा यात्रा रेलवे फाटक चौराहा, रतलामीगेट, नीमचौक, घंटाघर, सोमवारिया होते हुए यात्रा शाम 7 बजे पीपली बाजार पहुंची।
रैली में सबसे ज्यादा चर्चा.....
रैली में पिपलौदा के बागी नेता और जावरा विधायक का निर्दलिय चुनाव लड चुके श्यामबिहारी पटेल का रैली में अपने 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ का आना चर्चा का विषय रहा, घंटाघर पर श्यामबिहारी व जावरा में निर्दलिय पार्षद बने शिवेंद्र माथुर को समर्थकों ने एक साथ कंधे पर उठाया और जिंदाबाद के नारे भी लगाएं।
जैन सोश्यल ग्रुप मेत्री परिवार द्वारा स्वागत
जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मेत्री परिवार द्वारा तिरंगे के सम्मान में देश के सम्मान में स्वाभिमान के सम्मान में तिरंगा यात्रा का स्वागत सम्मान स्थानीय घंटाघर चोराहा पर गुरु संदीप रांका जावरा की दुकान पर जैन सोश्यल ग्रुप्स इन्टरनेशनल फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय सहसचिव अनिल धारीवाल के नेतृत्व में किया गया इस दोरान जेएसजी जावरा मैत्री परिवार के संदीप रांका, राजीव लुक्कड़,पंकज कांठेड़,शशांक मेहता,मनीष पोखरना,शैलेष श्रीश्रीमाल,तरुण टुकड़ियां,दीपेंद्र छाजेड़,हितेश मेहता,राहुल ओस्तवाल,संदीप तल्लेरा,यश जैन,निलेश मेहता,राहुल मेहता,मनीष धारीवाल,अंकित कोचट्टा,महावीर धारीवाल,आशीष चतर, अजय कांठेड़,राहुल बरेया,विशाल बरेया,संजय भटेवरा,पंकज मेहता,राबिन रांका द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया उक्त जानकारी ग्रुप के सचिव दीपक मेहता एवं प्रचार सचिव आकर्ष जैन द्वारा दी गई।
हुसैन टैकरी पर भी निकाली गई तिरंगा यात्रा
हुसैन टैकरी पर भी प्रबंध समिति द्वारातिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमे समिति के पदाधिकारी सहित सैकड़ो लोगो ने हाथ मे तिरंगा लेकर देशभगति और एकता के नारे लगाए ।
0 Response to "अमृत महोत्सव के तहत निकली तिरंगा यात्रा "
एक टिप्पणी भेजें