
झमाझम बारिश क दौर जारी, पिलीया खाल उफान पर
झमाझम बारिश क दौर जारी, पिलीया खाल उफान पर
जावरा। जिले में झमाझम बारिश क दौर जारी हे। बिते 15 घंटों के दौरान करीब 6 इंच बारिश दर्ज की गई।इसके साथ अब तक की कुल बारिश की बात की जाये तो 37 इंच से ज्यादा बारिश रेकार्ड की जा चुकी है,जो कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब एक इंच अधिक है।
समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी है ,मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजे समाप्त हुए चौबीस घंटो में जिले में कुल करीब ढाई इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के विकासखंडो को देखे तो जावरा में सर्वाधिक 6 इंच बारिश हुई,जबकि सबसे कम बारिश पिपलोदा में मात्र 09 मिमी बारिश हुई। नगर के मध्य से बहने वाली पिलीया खाल नदी सुबह 4 बजे उफान पर आई। वहीं शंकर मंदिर पुलिया के 2 फीट नीचे तक पानी आ गया। हाथीखाना, रतलामी गेट, इकबालगंज, पिंजारवाडी, तालनाका, आखरीपुरा क्षेत्र में भी पानी भर गया है।
कलेक्टर ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
जिले में जारी लगातार वर्षा के मद्देनजर कलेक्टर ने अधिकारियों को वर्षा के दृष्टिगत अलर्ट रहने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पानी के बहाव, झरनों तथा अन्य जल संरचनाओं पर जोखिम की स्थिति में लोग नहीं पहुंचे यह सुनिश्चित करें। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी पर निगाह रखी जाए।निर्देशित किया कि जिले में बांधों पर नजर रखी जाए, उनमें पानी के जमाव की जानकारी सतत प्रदान की जाए। जलस्तर बढ़ता है तो तत्काल सूचित करते हुए एक्शन ली जाए। पुल-पुलिया पर नजर रखें, पुल-पुलिया पर वर्षा का पानी चढ़ने की स्थिति में कोई आवागमन नहीं हो वाहन, इत्यादि नहीं गुजरे। इसके लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती तथा ड्रॉप गेट इत्यादि व्यवस्था की जाए। नगर निगम शहर में निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति पर नजर रखें।
0 Response to "झमाझम बारिश क दौर जारी, पिलीया खाल उफान पर "
एक टिप्पणी भेजें