-->

Featured

Translate

पिता तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदा ,चारों की मौत
f

पिता तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदा ,चारों की मौत

                                       पिता तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदा चारों की मौत 

                                                       

उज्जैन  उज्जैन - नागदा रेल खंड पर नई खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास एक पिता अपनी तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गया। हादसे के बाद चारों की मौके पर ही मौत गई। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जहां जैसे ही इस घटनाक्रम की जानकारी लोगों तक पहुंची, वैसे ही लोग रेलवे पटरी के आसपास इकट्ठे हो गए। पिता ने अपनी तीनों बेटियों के साथ सुसाइड का यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर फिलहाल जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार , अधेड़ अपनी तीन बेटियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नई खेड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचा था, जहां उसने बाइक रेलवे पटरी से कुछ दूरी पर खड़ी की और फिर बेटियों के साथ रेलवे पटरी पर गया। इस दौरान उज्जैन से रही मालगाड़ी के सामने अधेड़ अपनी तीनों बेटियों के साथ कूद गया। मालगाड़ी के सामने आने के चलते चारों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि, जिसने भी देखा वह दंग रह गया। अधेड़ की एक बेटी 16 साल, दूसरी बेटी 9 साल और तीसरी बेटी 11 साल की थी। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची, और शव को अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर मिला सुसाइड नोट

घटनाक्रम की सूचना लगते ही तुरंत मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची। जांच के दौरान शव के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें अधेड़ ने एक महिला पर परेशान करने का आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि, महिला लगातार अधेड़ को धमकी दे रही थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। साथ ही पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


0 Response to "पिता तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूदा ,चारों की मौत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article