
भाजपा नेता पर फूटा लोगों का गुस्सा......
भाजपा नेता पर फूटा लोगों का गुस्सा, गिरिफ्तारी की मांग
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रीतम लोधी ने शिवपुरी जिले के रन्नौद ग्राम में 17अगस्त को ब्राह्मण समाज और कथावाचक पंडितों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, जिसके बाद ब्राह्मण समाज में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। एसपी ऑफिस में पहुंचे सैंकड़ों की संख्या में पुजारी और कथावाचकों के साथ ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन देकर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि प्रीतम लोधी पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि इस समय भाजपा नेताओं के कार्य पार्टी को भी पसंद नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों भाजयुमो के दीनदयाल मंडल अध्यक्ष ऋतुराज चतुर्वेदी द्वारा एक सैलून की दुकान में घुस कर तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। युवा नेता के इस कार्यप्रणाली को गलत मानते हुए पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया। अब ब्राम्हणों-क्षत्रियों को अपशब्द कहने वाले भाजपा नेता सतेन्द्र सिंह पर पार्टी क्या कार्रवाई करती है यह देखने वाली बात होगी। हालांकि इस ऑडियो के बारे में भाजपा नेता सतेंद्र सिंह का कहना है की यह ऑडियो फर्जी है और उन्हे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
0 Response to "भाजपा नेता पर फूटा लोगों का गुस्सा......"
एक टिप्पणी भेजें