-->

Featured

Translate

मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश, तालाब में  बड़ा बोट डूबा
f

मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश, तालाब में बड़ा बोट डूबा

                                         मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश, बढ़ा नदियों का जलस्तर

                                                 
डेस्क रिपोर्ट। पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश हो रही है. सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा हे . बारिश को देखते हुए कई जिलों में जिला प्रशासन ने कल स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. भोपाल में तो एक झील में भारी बारिश के बाद एक बड़ा बोट डूबता दिखाई दिया. एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में एक बड़ी नाव को डूबते हुए देखा जा सकता है 

भारी बारिश के चलते 39 जिलों में रेड अलर्ट जारी

भारी बारिश ने लोगों के दिलों में डर सा पैदा कर दिया है. हाल-फिलहाल में इस बारिश के बंद होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. नर्मदापुरम के अलावा राजधानी भोपाल में भी सभी स्कूलों को आज के लिए बंद किया गया है. राज्य के 39 जिले ऐसे हैं जहा भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है, इन जिलों में भोपाल,  उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच और मंदसौर भी शामिल हैं।

भारी बारिश के बाद बढ़ा नदियों का जलस्तर

नर्मदापुरम में तवा बांध और भोपाल में तीन बांधों के फाटक  बारिश का अतिरिक्त पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए हैं. भारी बारिश के कारण मध्य प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी नदियों में जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है, जिससे नर्मदा से लेकर चंबल बेतवा ताप्ती शिप्रा तक का जलस्तर बढ़ रहा है. आईएमडी ने कहा कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बन रहा है जिसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके कम दबाव वाले क्षेत्र में कमजोर होने की उम्मीद है।

भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद

नर्मदापुरम में बीते दो दिन से हो रही जोरदार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बीते 24 घंटे में जिले में 24 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. झमाझम बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर हैं. तवा डेम 90 प्रतिशत से ज्यादा भर गया है. डेम प्रबंधन द्वारा डेम से सभी 13 गेटों को खोल दिया है. भारी बारिश और डेम से छोड़े जा रहे नर्मदा नदी का जल स्तर 957 फीट पर गया है. बारना ओर बरगी डेम के गेट भी खुले होने से नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिले भर के शासकीय-निजी स्कूलों में आज छुट्टी रही. जिले से गुजरने वाला भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद हो गया है.

 

 


0 Response to "मध्य प्रदेश में तूफानी बारिश, तालाब में बड़ा बोट डूबा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article